देवीपुर: देवीपुर पुलिस ने शंकरपुर मोड़ पर चलाया एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान
देवघर एसपी सौरभ के निर्देश पर आज रविवार को शाम 7:00 बजे लगभग देवीपुर देवघर मुख्य मार्ग पर शंकरपुर मोड़ के पास देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण के देखरेख में असी संजय रजक के द्वारा एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया जांच के क्रम में आने जाने वाले सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई वहीं डिक्की खोलकर भी देखा गया वहीं बिना हेलमेट पहनेबाइक चालकों