बलौदाबाज़ार: कलेक्टर दीपक सोनी ने पिपराहा तालाब में छठ घाट की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
कलेक्टर दीपक सोनी ने पिपराहा तालाब में छठ घाट की तैयारियों क़ा लिया जायजा,अधिकारियो को दिये जरुरी निर्देश बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2025आज दिन सोमवार दोपहर 1 बजे लोक अस्था का महापर्व छठ पूजा जिले में भी उत्साह क़े साथ मनाया जा रहा है। अस्त होते सूर्य को अर्ध्य देने क़े लिए नदी व जलाशयों क़े घाट की साफ सफाई सहित प्रकाश व अन्य व्यस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। कलेक्ट