डीडवाना: जिला कलेक्टर ने नवसृजीत उचित मूल्य की दुकानों के प्राधिकार पत्र किए वितरित
जिला कलेक्टर डॉक्टर महेंद्र खडगावत ने जिले में नवसृजीत उचित मूल्य की दुकानों के चयन आदेश चयनितों को प्रदान किया। जिला परिषद अधिकारी उपेंद्र ढाका ने बताया कि जिले की परबतसर,नावाँ,कुचामन एवं लाडनूं तहसील की 13 दुकानों को चयन आदेश प्रदान किए गए।