रौन: भिंड: मेहगांव मंडी में मंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' पौध रोपण कर लोगों को किया जागरूक
Ron, Bhind | Sep 27, 2025 भिंड के मंहगांव कृषि उपज मंडी में सेवा पगवाड़ा के तहत आज शनिवार के रोज शाम 4:00 बजे कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण करते हुए आमजन को जागरूकता का संदेश दिया है दरअसल भाजपा द्वारा पीएम के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े वाले के रूप में मनाकर तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं और उसी के चलते आज नवीन एवं नवकारिणी ऊर्जा मंत्री ने पौधारोपण किया है