खानपुर: त्योहारों के मध्येनजर खानपुर पुलिस उपाधीक्षक और थाना अधिकारी की मौजूदगी में खानपुर कस्बे में निकाला गया फ्लैग मार्च
त्योहारों के मध्येनजर आज शुक्रवार को शाम 6:30 के लगभग खानपुर पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन CI रविंद्र सिंह के नेतृत्व में खानपुर कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कस्बे के दही खेड़ा चौराहे से प्रारंभ हुआ जो कि कस्बे के स्टेट बैंक तिराहा, गुदरी चौराहा,होली का चौक होते हुए निकाला गया साथ ही कस्बे के मेला मैदान स्थित दीपावली बाजार का निरीक्षण किया गया ।