नगर निगम में भावपत्र के नाम से हो रहा कारनामा पार्षद अवकाश जायसवाल के उठाते ही अधिकारियों के माथे पर लकीरें खिंच गई। जबाव देने सदन की बैठक में शाखा का कोई अधिकारी नहीं था। इसके साथ ही इंदौर भागीरथपुरा जल त्रासदी के मद्दे को लेकर भी चर्चा हुई। बैठ के बाद मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने आज शनिवार दोपहर 2 बजे मुद्दों की जानकारी दी।