खलीलाबाद: खलीलाबाद में शुभ कोपल एजेंसी में चोरी, चोरों ने एक लाख रुपये नकद व सीसीटीवी डीवीआर उड़ाया
नेदुला स्थित शुभ कोपल एजेंसी में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर करीब एक लाख रुपये नकद और सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर लिया। एजेंसी संचालक विपुल रुंगटा ने बताया कि सुबह सफाई करने आई महिला ने टूटा ताला देख उन्हें सूचना दी। घटना के समय पास के आवास में तीन कर्मचारी मौजूद थे,लेकिन किसी को भनक नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।