फर्रुखाबाद: कुटरा कालोनी निवासी कृषि विभाग के JE की बाइक को चोरों ने मात्र डेढ़ मिनट में चुराया, सीसीटीवी में आया सामने
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुटरा कालोनी निवासी कृषि विभाग के JE रतन कुमार की बाइक को चोर मात्र डेढ़ मिनट के अन्दर ही चुरा ले गए।अब इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।जोकि गुरु वार 7: 30 पीएम पर सोशल मीडिया पर वायरल है और चर्चा का विषय बना हुआ है।पूरे प्रकरण की पुलिस भी अब जांच पड़ताल कर रही है।