पडरौना: कसया सपहा मार्ग पर मेडिकल स्टोर पर चाकूबाजी, चार घायल, दो की हालत गंभीर; पुरानी रंजिश में हुआ हमला
कुशीनगर कसया नगर के सपहा मार्ग पर शनिवार रात्रि पुरानी रंजिश के चलते एक मेडिकल स्टोर पर चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। हमले में मेडिकल स्टोर संचालक समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। कसया नगर के सपहा मार्ग पर नहर बाईपास के समीप की हैं घटना।