देवरी: देवरी पुलिस ने रानीडीह गांव में न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार पुलिस बल के सहयोग से विधिवत तामील करवाया
Deori, Giridih | Nov 1, 2025 देवरी थाना कांड संख्या 17/19 के रानीडीह गांव निवासी ,मुन्ना राय ,.दामोदर राय , कैलाश राय , छोटन राय, के घर पर शनिवार को देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू के मौजूदगी में ढोल नगाड़ो के साथ पर्याप्त पुलिस बल के सहयोग से न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार विधिवत तामीला करवाया गया उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने लगभग5 बजे दी