सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर मोक्ष धाम के पास अनियंत्रित होकर डंपर नाले में गिरा, चालक गाड़ी छोड़कर फरार
सवाई माधोपुर के लालसोट कोटा मेगा हाईवे स्थित खेरदा मोक्षधाम के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। जानकारी के अनुसार बताया कि घटना बीती रात की बताई गई। जिसमें डंपर बजरिया से कोटा की तरफ जा रहा था। डंपर पर हरा नेट लगा होने से पुलिस को अवैध बजरी परिवहन का शक होने से पुलिस ने डंपर का पीछा किया। जहां डंपर को क्रेन की सहायता से निकालकर मानटाउन थाने में