अंबिकापुर: पेंडरखी में परमेश्वर सारथी ने पब्लिक यूरो की टीम को बताया कि सरपंच ने फर्जी तरीके से दूसरे के नाम का पट्टा बनवाया
हम आपको बता दे कि आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को दोपहर 2:00 बजे सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंडरखी निवाशी परमेश्वर सारथी ने पब्लिक पब्लिक एप की टीम को बताया कि सरपंच के द्वारा दूसरे के नाम पे शासकीय जमीन को फर्जी पट्टा बनवा दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीण कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे।