डोलरिया: नर्मदापुरम कलेक्टर ने डोलरिया एवं धरमकुंडी ग्रामों में नरवाई प्रबंधन उपायों का निरीक्षण किया
कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरुवार को करीब 1 बजे डोलरिया एवं धरमकुंडी का भ्रमण कर नरवाई प्रबंधन के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषकों के खेतों में पहुंचकर बेलर मशीन से नरवाई के बेल्स तैयार करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।