कुम्हेर: भारतीय किसान संघ ने जिला कार्यालय पर सेवानिवृत्त थाना अधिकारी का माल साफा बनाकर स्वागत और सम्मान किया
मंगलवार शाम 5:00 बजे भारतीय किसान संघ जिला कार्यालय कुम्हेर पर परमाल सिह गुर्जर सेवानिवृत्ति थानाधिकारी कुम्हेर का सम्मान किया गया,जिला अध्यक्ष सत्यवीर पैघौर की अध्यक्षता में परमाल सिंह गुर्जर को साफा बांधकर सम्मानित किया,मुख्य वक्ता भा०कि०संघ के सम्भाग प्रचार प्रमुख गोपाल लवानिया ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के रिलेशनशिप का उत्कृष्ट उदाहरण था