कुम्हेर: कुम्हेर नदबई रोड पर सिकरोरी और पीड़ी के मध्य अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, शव की पहचान नहीं हुई
रविवार देर शाम करीब 9:00 बजे नदबई कुम्हेर मार्ग पीड़ी सिकरोरी के मध्य अज्ञात बहन की टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत, कुम्हेर थाना पुलिस ने शव की पहचान के लिए उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया है, व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष के लगभग बताई गई है सफेद कुर्ता पजामा पर रखा है