कुम्हेर: कुम्हेर में पत्रकार बाबूलाल शर्मा के साथ बदमाशों ने की मारपीट, मामला दर्ज, घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद
कुम्हेर थाना पुलिस में बाबूलाल पत्रकार ने दो नाम दर्ज सहित अन्य तीन-चार के खिलाफ मारपीट कर रुपए ले जाने का मामला दर्ज कराया।पत्रकार बाबूलाल शर्मा ने दर्ज कराए मामले में बताया कि बीती रात करीब 9:30 बजे डेरी की दुकान पर अचानक लूटपाट करने की नीयत से हथियारों से लैस होकर नीरज सिंह कुम्हेर राकेश नगला बौहरा, सौरभ आए और पत्रकार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया