पटना ग्रामीण: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर पटना जंक्शन पर हाई अलर्ट, यात्रियों के सामान की हो रही जांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुबह 11 बजे से पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है और यात्रियों व उनके सामान की जांच हो रही है। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की भारी तैनाती की गई है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।