बिसवां: तहसील बिसवां को जिला घोषित करने की मांग को लेकर पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
तहसील बिसवां को जिला घोषित किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को दोपहर क्षेत्र के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी बिसवां शिखा शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित किया गया था। ज्ञापन का नेतृत्व पत्रकार एवं अधिवक्ता नीरज कुमार श्रीवास्तव ने किया। पत्रकारों ने बिसवां तहसील को जिला बनाने की मांग की है।