फतुहा: स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने कोल्हर गांव में दो पीसीसी पथ का किया शिलान्यास
Fatwah, Patna | Oct 4, 2025 स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने कोल्हर गांव में दो पीसीसी पथ का शिलान्यास किया है। दोनों पीसीसी पथ का प्राक्कलन राशि 13 लाख रुपए है। उन्हें कोल्हर गांव पहुंचते ही आयोजको ने फूल माला से भव्य स्वागत किया है। उन्होंने नारियल फोड़कर व शिलापट से पर्दा हटाकर शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि फतुहा का बहुमुखी विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है।