दतिया: हसापुर में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पीएम जनमन योजना के तहत बने आवास में कराया गृह प्रवेश
Datia, Datia | Sep 21, 2025 मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को दतिया जिले के ग्राम हंसापुर में पहुंचे। यहाँ पर राज्यपाल श्री पटेल ने रविवार दोपहर साढ़े 03 बजे हसापुर निवासी पार्वती आदिवासी को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत प्राप्त आवास का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने पार्वती आदिवासी को गृह प्रवेश कराकर एवं संवाद कर उज्जवल भविष्य की बधाई दी।