राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को पनिहारी गार्डन में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया है।