मंडला: दीपावली में 15 क्विंटल गेंदा फूल की खपत का अनुमान, मुख्य बाज़ार के साथ जगह-जगह लगी दुकानें
Mandla, Mandla | Oct 19, 2025 घर, मंदिर व दुकानो को सजाने के लिए हर साल की तरह इस बार भी गेंदा और गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड है। दिवाली के लिए मुख्य बाजार सहित जगह-जगह से गेंदा फूल की दुकान लगी है। रविवार को सात बजे तक जमकर बिक्री हुई। देशी फूलों के साथ-साथ विदेशी फूलों की मांग भी बढ़ी है। लेकिन जिले में फूलों का उत्पादन न के बराबर है। इस साल जबलपुर, नागपुर से भी फूल मंगाए गए हैं।