सकलडीहा: बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज के पास से छात्राओं पर अश्लील गाने गाकर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
चंदौली जनपद की थाना बलुआ पुलिस ने बीते शनिवार की शाम बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़ के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक राह चलती छात्राओं को देखकर अश्लील गाने गा रहा था और अभद्र टिप्पणी कर रहा था। पुलिस ने जानकारी रविवार दोपहर लगभग 2:00 बजे दी है। गिरफ्तारी युवक की पहचान रवि कुमार 26 वर्ष निवासी रामगढ़ के रूप में हुई है।