वारासिवनी: पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ₹24.08 करोड़ की लागत से बन रहे 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का किया निरीक्षण
वारासिवनी में 24 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय अस्पताल का पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जायसवाल ने निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए घटिया रेत को हटाने और रॉयल्टी युक्त क्वालिटी रेत के उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने भवन के नक्शे और कार्य योजना की समीक्षा की।