शाहजहांपुर: कोतवाली पुलिस ने हत्या व धमकी के 2006 के मुकदमे के वारंटी शिवम को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर। कोतवाली पुलिस ने 2006 में दर्ज गंभीर मुकदमे में वांछित चल रहे वारंटी शिवम पुत्र पंकज कुमार अवस्थी निवासी मोहल्ला हुणडालखेल को उसके मसकन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ वाद संख्या 241/2006 धारा 302 व 506 मुकदमे में गैर-जमानती वारंट जारी था, जिसके अनुपालन में यह कार्रवाई की गई।