बेरो: जरिया पंचायत सचिवालय में वृद्धा व विधवा पेंशनधारियों का ऑडिट हुआ संपन्न
Bero, Ranchi | Dec 18, 2025 बेड़ो प्रखंड अंतर्गत जरिया पंचायत सचिवालय में ऑडिट टीम द्वारा वृद्धा एवं विधवा पेंशनधारियों का ऑडिट किया गया। ऑडिटर पूर्णिमा देवी ने बताया कि ऑडिट का उद्देश्य उन लाभुकों की पहचान करना है जो पलायन कर चुके हैं या जिनका निधन हो गया है, ताकि पेंशन योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे और वास्तविक पात्रों को ही लाभ मिल सके।