जयनगर: स्कूल बस में नियम उल्लंघन पर अंचल अधिकारी की कार्रवाई, नईटांड में सरकार आपके द्वारा शिविर का निरीक्षण कर लौट रहे थे
स्कूल बस में नियम उल्लंघन पर अंचल अधिकारी की कार्रवाई प्रखंड के नईटांड में सरकार आपके द्वारा शिविर का निरीक्षण कर लौट रहे अंचल अधिकारी सारांश जैन ने मंगलवार को डीएवी स्कूल आल्हो की बस में भारी अनियमितता पाई। बस में करीब 72 बच्चे ठूंसकर बिठाए गए थे और कंडक्टर भी मौजूद नहीं था। अंचल अधिकारी ने बस को मौके पर ही रुकवाया और संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रव