मध्य प्रदेश के पन्ना में शिकारियों के 'करंट वाले प्लान' पर वन विभाग ने पानी फेर दिया है। मामला दक्षिण पन्ना वनमंडल के मोहन्द्रा रेंज का है, जहाँ जमुनहा और बारी बीट के जंगलों में शिकारी वन्यजीवों की मौत का जाल बिछाकर बैठे थे। लेकिन कहते हैं न कि 'कानून के हाथ लंबे होते हैं', और यहाँ वनकर्मियों की नजरें शिकारियों से भी तेज निकलीं।