संदेश: राजद नेता दीपू राणावत ने शहीद BSF इंस्पेक्टर कपिलदेव सिंह के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के आगरा बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात BSF की 88वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कपिलदेव सिंह तस्करों को पकड़ने के दौरान शहीद हो गए थे। उनके शहादत की खबर मिलते ही संदेश विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव और उनके पुत्र युवा राजद नेता दीपू राणावत शहीद के गांव मसाढ़ पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया है।