सारवां: बिशनपुर में असामाजिक तत्वों ने गुमटी में लगाई आग, पुलिस ने बुझाई, ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद
Sarwan, Deoghar | Oct 14, 2025 सारवां थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी अनिल वर्मा ने थाने में आवेदन देकर और सामाजिक तत्वों के द्वारा गुमटी में आग लगाए जाने की बात कही है गुजर रहे पेट्रोलिंग पार्टी के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और इसकी जानकारी दुकानदार को दी इसके लिए ग्रामीणों ने पुलिस को साधुवाद दिया है कहा समय पर आग़ नहीं बुझने से आग बगल के घरों में फैल सकती थी।