सादाबाद: नगरिया के युवक को गोली मारने के मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
नगरिया के रोहित नामक युवक के गोली लग गई थी। परिजनों का आरोप था कि स्थानीय चिकित्सक डॉ विष्णु के द्वारा उनके बेटे को गोली मारी गई है। युवक के पिता सुरेश चंद्र ने थाने में तहरीर भी दी थी। परिजन पुलिस अधीक्षक हाथरस से आकर मिले और पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सहपऊ पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।