मनावर: पटवार गांव में 140 दिन से अधूरी सड़क बनी मुसीबत, पत्थरों पर फिसलकर मासूम घायल, ग्रामीणों में आक्रोश
Manawar, Dhar | Oct 16, 2025 पटवार गांव में 140 दिन से अधूरी सड़क बनी मुसीबत, पत्थरों पर फिसलकर मासूम घायल, ग्रामीणों में आक्रोश।मनावर के ग्राम पंचायत पटवार में प्राथमिक शाला तक जाने वाली करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क पर हादसा हो गया। सड़क पर बिछे पत्थरों पर गुरुवार दोपहर 12:00 फिसलकर 5 वर्षीय बालिका घायल हो गई।यह सड़क 140 दिनों से अधूरी पड़ी है।