DM KISHANGANJ को निशंद्रा घाट पर पुल निर्माण का लेआउट अन्य स्थल पर किए जाने के विरोध में जिला पार्षद प्रति. इमरान आलम के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा। डीएम ने स्वयं निर्माण स्थल का निरक्षण करने का आश्वासन दिया।
Kishanganj, Kishanganj | May 18, 2025