उदाकिशुनगंज: उदाकिशुनगंज थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों के घरों पर ढोल बजाकर इश्तहार चस्पा किया
मधेपुरा के आरक्षी अधीक्षक डॉक्टर संदीप सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कांडों में फरार चल रहे हैं अभियुक्त के घरों पर पहुंचकर इश्तहार चस्पा किया। इस दौरान उनके परिजनों को यह निर्देश दिया कि जल्द से जल्द फरार चल रहे आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को कहा जाए, अन्यथा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।