थांदला: थांदला के ग्राम बड़ी धामनी में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह-2025 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
Thandla, Jhabua | Nov 11, 2025 मंगलवार को शाम 4 बजे मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती विधि सक्सेना के संरक्षण व मार्गदर्शन एवं सचिव शिव कुमार डावर की अध्यक्षता तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक की उपस्थिति में संत जोसफ हाईस्कूल बड़ी धामनी थांदला में शिविर आयोजित हुआ।