जैतहरी: जैतहरी महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में सत्र 2025-26 के तहत तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन हर्षाेल्लास से किया गया। कार्यक्रम में चित्रकला, भाषण, वाद-विवाद, नृत्य, गायन, नाटक सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रो. संगीता उइके ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।