फर्रुखाबाद: संकिसा में बौद्ध स्तूप पर विराजमान बिषारी देवी की पूजा अर्चना, सनातन धर्मियों ने खीर पूड़ी का लगाया भोग
थाना मेरापुर क्षेत्र की नगर पंचायत संकिसा में स्थित बौद्ध स्तूप के ऊपर विषारी देवी की हनुमान मंदिर भोलेपुर के महंत मोहनदास महाराज के नेतृत्व में सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे पहुंचे सनातन धर्मियों ने पूजा अर्चना कर खीर पुड़ी का उन्हें भोग लगाया। पूजा अर्चना करने पहुंचे सनातन धर्मियों ने सनातन धर्म की जय, भारत माता की जय,हर हर महादेव और विषारी देवी के जमकर जयकारे