पट्टी: नगर पंचायत पट्टी में आउटसोर्सिंग के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का नंबर हैक, कार्य प्रभावित
नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग के पद पर कार्य करने वाले इंद्रजीत पुत्र तीर्थराज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि विगत चार दिनों से उनके मोबाइल नंबर जिससे वह नगर पंचायत का सरकारी कार्य करते थे उसे किसी ने हैक कर लिया है जिससे वह उनके उच्च अधिकारियों को गाली दे रहा है और एक फर्जी लिंक भेज कर अन्य चार नगर पंचायत के कर्मचारी का नंबर हैक कर लिया।