मोहनपुर: मटिहानी और सिमरिया से पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
Mohanpur, Gaya | Oct 12, 2025 मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मटिहानी और सिमरिया से मोहनपुर थाने के पुलिस ने चार वारंटी को गिरफ्तार किया है ।थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने रविवार को 3:00 बजे दिन में बताया कि मटिहानी से वारंटी गौरी देवी, भुवनेश्वर चौधरी और रूबी देवी को जबकि सिमरिया से ननका मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।