धरहरा: नचिकेता मंडल को विधायक बनने पर कुंदन सिंह निकुंभ ने दी बधाई
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के नवनिर्वाचित विधायक नचिकेता मंडल के द्वारा आईआईपी पार्टी के महागठबंधन प्रत्याशी नरेंद्र कुमार को 36 हजार 3 सौ 50 मत से पराजित कर जमालपुर विधानसभा के विधायक बनने पर रविवार के तड़के लगभग 11 बजे जदयू के मीडिया सेल प्रदेश सचिव सह 20 सूत्री सदस्य धरहरा के कुन्दन सिंह निकुंभ ने शिष्टाचार मुलाकात कर जीत की बधाई दी।