जयनगर: 48 बटालियन एसएसबी ने भारी मात्रा में शराब के साथ बाइक जब्त की, सामान थाने को सौंपा
48 बतालितन एसएसबी मुख्यालय के अलग अलग बीओपी में कार्यरत जवान के द्वारा भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब के साथ मोटरसाइकिल को किया जब्त ,जब्त समान को कागजी कारवाई बाद सम्बन्धित थाना को सौप दिया ,कमांडेंट गोबिन्द सिंह भंडारी ने कहा कि बॉर्डर पर जबाब पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते है ।