नवाबगंज: शांति पैलेस में महाराजा लाखन पासी की जयंती मनाई गई, पासी समाज के योगदान और विरासत पर प्रकाश डाला गया
बाराबंकी के शांति पैलेस बड़ेल नहर में गुरुवार करीब 1 बजे महाराजा लाखन पासी की जयंती मनाई गई। इस समारोह का आयोजन जैदपुर विधानसभा विधायक गौरव कुमार रावत ने किया। कार्यक्रम में पासी समाज के इतिहास और योगदान पर चर्चा की गई। गायक पुरषोत्तम ने अपने संबोधन में बताया कि 12वीं सदी तक अवध क्षेत्र में पासी राजाओं का शासन था।