डुमरा: भासर पिकेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेपाली शराब और McDowell के साथ चार गिरफ्तार
भासर पिकेट पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से एक मोटरसाइकिल सहित कुल 13 पीस नेपाली शराब और 01 पीस Mc Dowell शराब बरामद की है। इस दौरान चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।