दमोह: पथरिया में वृद्ध से ₹17000 की ठगी, साइबर सेल में शिकायत, SP सोमवंशी ने कहा- आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा
Damoh, Damoh | Dec 1, 2025 दमोह जिले के पथरिया में इलाज के लिए पेंशन निकलवाने आए वृद्ध बालमुकुंद पटेल के साथ मदद के नाम पर एटीएम बदलकर ₹17000 निकल लिए जाने की घटना सामने आई है। मामले में सोमवार शाम 6 बजे SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया पथरिया से ठगी का मामला सामने आया है। पथरिया पुलिस व सायबर सेल की टीम को जांच कार्यवाही के निर्देश दिए है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्तार में होगा।