बरहरुवा: आतापुर में भाई से झगड़े के बाद किशोरी ने खाई जहरीली दवा, अस्पताल में भर्ती
राधा नगर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव के एक तकरीबन 16 वर्षीय किशोरी के द्वारा भाई-बहन के झगड़े में जूं मरने की दवा खा लेने का मामला प्रकाश में आया है। स्थिति को गंभीर होता देख परिजन आनन फानन में किशोरी को लेकर बुधवार की देर संध्या तकरीबन 9:00 बजे रात्रि बरहरवा सीएचसी पहुंचे ।जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा किशोरी की चिकित्सा की गई।