घिरोर: घिरोर कोसमा राजवा के निकट ट्रक में आग लगी, शॉर्ट सर्किट से मारुति सुजुकी के पार्ट्स जलकर हुए खाक, मौके पर पहुंची पुलिस
घिरोर करहल मार्ग पर रात की घटना बताई जा रही है घिरोर से करहल की तरफ रेलवे फाटक के निकट एक राजवा है उसी जगह पर आग लग गई ट्रक में मारुति गाड़ियों की बॉडी लादकर करहल की तरफ ट्रक संख्या HR 55 A T 76 16 में लगी आग जिसमें मारुति सुजुकी के पार्ट्स जलकर खाक हो गए चालक ने खुद की जान बचाई अजीत यादव पुत्र जगत सिंह निवासी नगला मंगली थाना घिरोर जनपद मैनपुरी ड्राइवर है