नईसराय: नई सराय में जल जीवन मिशन की पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज, टंकी से भी रिस रहा पानी
हर घर तक शुद्ध पानी पहुचाए जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा साल 2019 में लागू की गई जल जीवन मिशन योजना का नई सराय कस्बे में बुरा हाल है। कस्बे में पाइप लाइन डालने का काम तो अधूरा पड़ा ही है। डाली गई पाइप लाइन भी आए दिन लीकेज हो रही है। हैरत की बात तो यह है कि, नई सराय में पानी स्टोरेज करने के लिए बनाई गई टंकी में से भी जगह जगह पानी रिसने लगा है।