कोंडागांव: दहिकोंगा–मर्दापाल मुख्य मार्ग की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने, दहिकोंगा के युवाओं ने मिलकर गड्ढों का मरम्मत कार्य किया
कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत दहिकोंगा मुख्य मार्ग से तहसील कार्यालय मर्दापाल तक जाने वाला मार्ग वर्षों से जर्जर हालत में है। खासकर नारंगी नंदी के पास सड़क की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस मार्ग से बड़े बंजोड़ा, पुसावंड, कांकड़गांव, बोटीकनेरा, सोनाबाल.