घुमारवीं: घुमारवीं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार सवार 2 युवकों को 542.8 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार
थाना घुमारवीं पुलिस की टीम ने रविवार सुबह किरतपुर-मनाली फोरलेन पर रोहिण के पास नाका लगाकर एक कार की तलाशी के दौरान 542.8 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मौके पर ही कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भारत कुमार अरोड़ा, निवासी एस.ए.एस. नगर चंडीगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष, तथा ऋतिक कुमार, निवासी सरकाघाट के रूप में हुई है।