ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत फ़िरोज़ाबाद की विशेष अदालत ने दहेज़ उत्पीड़न के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने अनिलपाल ऒर उसकी माँ पुष्प लता को दोषी मानते हुए 3-3 साल का कारावास की सजा ऒर ₹4-4 हज़ार रूपये का अर्थ दंड लाया है। आपको बता दे वर्ष 2020 हुए मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है।